इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर हुए भीषण कार धमाके में 12 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए। धमाका पार्किंग में खड़ी कार में सिलेंडर फटने से हुआ। आसपास का क्षेत्र हड़कंप मच गया और कई कारों में आग लग गई। पाकिस्तान, जो अक्सर भारत और अन्य जगहों पर आतंक फैलाता रहा है, अब खुद उसी आतंक का शिकार बन गया। सुरक्षा एजेंसियां घटनास्थल पर जुटी हैं और पूरे देश में अलर्ट जारी किया गया है। यह घटना साबित करती है कि आतंकवाद किसी सीमा या देश को नहीं पहचानता। मृतकों के परिजन और आम लोग सदमे में हैं। <br /> <br />#IslamabadBlast #PakistanBlast #CarExplosion #TerrorAttack #BreakingNews #PakistanNews #HighAlert #InternationalNews #BlastUpdate #SecurityAlert<br /><br />~HT.96~GR.122~
